प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 14 Jun 2020; 07:35:00 AM
पाकिस्तानी सेना अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाने पर तुली हुई है। बीती शाम यानी शनिवार को भी पाकिस्तान ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर, पुंछ जिले के शाहपुर किरनी सेक्टर और बारामुला के उड़ी सेक्टर में रिहायशी क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की। हर जगह पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिला। पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बना दिया। यहां जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की तीन से चार चौकियों को नुकसान पहुंचा है। उड़ी में भी पाकिस्तान की चौकियों को नुकसान होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब छह बजे पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर किरनी सेक्टर में सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों में गोलाबारी शुरू कर दी। इसी दौरान आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ का प्रयास किया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वापस भाग गए। इस कार्रवाई में पाक सेना की तीन से चार चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
Post a Comment