प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 17 Jun 2020; 06:00:00 PM
सुलतानपुर: कोरोना कहर में स्टूडेंट्स की समस्याओं को लेकर समाजवादी छात्रसभा पूरे प्रदेश में पोस्टकार्ड अभियान चला रहा है। इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा सुलतानपुर के पदाधिकारियों नें पोस्टकार्ड अभियान चलाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से स्टूडेंट्स की समस्याओं पर ध्यान देने की बात कही। समाजवादी छात्र सभा के नि० प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में समाजवादी छात्र सभा ने राज्यपाल महोदया से कोरोना महामारी में छात्र - छात्राओं की फीस और कमरे का किराया माफ करने व सभी शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्राओं को पदोन्नति करने की मांग की। समाजवादी छात्रसभा के नि० प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव व नि० जिलाध्यक्ष छात्रसभा वैभव मिश्रा नें जिले में पोस्ट कार्ड द्वारा तमाम साथियों के साथ राज्यपाल महोदया से मांग किया है कि छात्र - छात्राओं की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए, नहीं तो पूरे प्रदेश में छात्रसभा की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन होगा।
Post a Comment