अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 17 Jun 2020; 06:15:00 PM
सुल्तानपुर: अगर अब तक के समूचे कोरोना-काल की समीक्षा की जाए तो इस वैश्विक महामारी की विकट परिस्थिति के समय में सुलतानपुर की सांसद मेनका गाँधी एवं उनके सुलतानपुर में बैठे प्रतिनिधि रणजीत सिंह का कार्य बेहद सराहनीय रहा हैं, एक तरफ जहाँ मेनका गाँधी ने दिल्ली में रहते हुए भी देश के विभिन्न क्षेत्रों में फॅसे सुलतानपुर के नागरिको को सुलतानपुर वापसी में जोरदार सहयोग दिया तो दूसरी तरफ मेनका गाँधी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने सांसद के निर्देशों पर जनपद में लगातार सेवा दी, रणजीत सिंह लगातार जनपद के विभिन्न ब्लॉक का दौरा किया गया, मास्क, सेनिटाइज़र, PPE किट आदि उपलब्ध कराये गए, और जब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हुआ तो निरंतर 24 घंटे जिले के रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के लिए "भोजन स्टाल" के माध्यम से कढ़ी_चावल,तहरी,बच्चों के लिए दूध एवं पानी आदि वितरित करने का सिलसिला जारी रहा। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की उपस्थिति में अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा भी भोजन ,जलपान,दूध,व पानी का वितरण किया गया.
Post a Comment