प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 18 Jun 2020; 07:12:00 AM
गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने देश में 4जी के क्रियान्वयन के लिए इस्तेमाल होने वाले चीनी उपकरणों पर रोक लगा दी है। रोक के लिए सरकार ने संचार विभाग और सरकारी टेलीकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल को भी निर्देश दे दिए हैं। गलवां घाटी में 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में देश के 20 वीर जवानों को खोने के बाद से देश में चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर विरोध और तेज हो गए हैं।
इसके अलावा सरकार निजी कंपनियों के ऑपरेटरों को भी यह निर्देश देने के लिए कदम उठा रही है, ताकि चीन के उपकरणों पर उनकी निर्भरता को कम किया जा सके। दरअसल चीनी कंपनियों द्वारा बनाए गए उपकरणों की नेटवर्क सुरक्षा चिंता का विषय है। चीन की कंपनियों को रोकने के लिए नए टेंडर निकाले जाएंगे।
Post a Comment