प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 02 June 2020; 03:00:00 AM
चंड़ीगढ़ वार्ड नं 26 के पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल ने अपनी समस्त टीम के साथ बैठक की और एरिया में हो रही समस्याओं जानकारी ली और तुरंत उस पर अधिकारियों को बुला कर उन समस्यओं को ठीक करने का आदेश दिया, पार्षद विनोद अग्रवाल जी ने आज इंदिरा कॉलोनी में बिजली विभाग ,के अधिकारियों के साथ दौरा किया और जहाँ जहाँ अंधेरा रहता था वहाँ पर नए खम्बे लगाने के निर्देश दिए , पार्को की सफाई एवं रख रखाव ठीक से करने को कहा और कॉलोनी में आ रही सीवरेज और लिकेज की समस्याओं को जल्दी दूर करने को कहा ,, हर विभाग के अधिकारियों ने अपना अपना काम शुरू कर दिया है और उन्होंने आश्वासन दिया कि वार्ड के सारे कार्य जल्दी ही पूरे कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुकेश मिश्रा राजपांडेय ,रामराज मौर्या ,रवि, श्रीनिवास काल,सोनू लोहट, राजेश जैसवाल,गणेश दत्त पांडेय, निहाल जी एवं नवनीत शर्मा ,गीता मौजूद रहे।
Last Updated: Tue, 02 June 2020; 03:00:00 AM
चंड़ीगढ़ वार्ड नं 26 के पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल ने अपनी समस्त टीम के साथ बैठक की और एरिया में हो रही समस्याओं जानकारी ली और तुरंत उस पर अधिकारियों को बुला कर उन समस्यओं को ठीक करने का आदेश दिया, पार्षद विनोद अग्रवाल जी ने आज इंदिरा कॉलोनी में बिजली विभाग ,के अधिकारियों के साथ दौरा किया और जहाँ जहाँ अंधेरा रहता था वहाँ पर नए खम्बे लगाने के निर्देश दिए , पार्को की सफाई एवं रख रखाव ठीक से करने को कहा और कॉलोनी में आ रही सीवरेज और लिकेज की समस्याओं को जल्दी दूर करने को कहा ,, हर विभाग के अधिकारियों ने अपना अपना काम शुरू कर दिया है और उन्होंने आश्वासन दिया कि वार्ड के सारे कार्य जल्दी ही पूरे कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुकेश मिश्रा राजपांडेय ,रामराज मौर्या ,रवि, श्रीनिवास काल,सोनू लोहट, राजेश जैसवाल,गणेश दत्त पांडेय, निहाल जी एवं नवनीत शर्मा ,गीता मौजूद रहे।
Post a Comment