प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 07 June 2020; 10:25:00 PM
आज चंडीगढ़ वार्ड नं 26 के इंदिरा कॉलोनी में 1300 से लेकर 1410 वाली लाइन में एक खम्भे की सपोर्ट लगाई गई ये खंभा एक तरफ काफी झुक गया था। इसका तेज हवा में गिरने का डर था और उस पोल की सभी तारों को टाइट करवाया गया। उसके बाद जितनी पुरानी कटी हुई तारे थी। उन सभी का निरीक्षण किया गया और जल्दी ही इस कॉलोनी की समस्याओं का दूर किया जाएगा। इस मौके पर एरिया पार्षद विनोद अग्रवाल , मुकेश मिश्रा, राज पांडेय ,राजेश जैस्वाल, रविन्द्र लोहट, शक्ति श्रीवास्तव रामराज मौर्या, मनीसेठ,श्री निवास काला,रवि , विजेन्द्र,मौजूद रहे।
Last Updated: Sun, 07 June 2020; 10:25:00 PM
आज चंडीगढ़ वार्ड नं 26 के इंदिरा कॉलोनी में 1300 से लेकर 1410 वाली लाइन में एक खम्भे की सपोर्ट लगाई गई ये खंभा एक तरफ काफी झुक गया था। इसका तेज हवा में गिरने का डर था और उस पोल की सभी तारों को टाइट करवाया गया। उसके बाद जितनी पुरानी कटी हुई तारे थी। उन सभी का निरीक्षण किया गया और जल्दी ही इस कॉलोनी की समस्याओं का दूर किया जाएगा। इस मौके पर एरिया पार्षद विनोद अग्रवाल , मुकेश मिश्रा, राज पांडेय ,राजेश जैस्वाल, रविन्द्र लोहट, शक्ति श्रीवास्तव रामराज मौर्या, मनीसेठ,श्री निवास काला,रवि , विजेन्द्र,मौजूद रहे।
Post a Comment