अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 12 June 2020; 11:45:00 AM
सुल्तानपुर: दोस्तपुर में इस प्रचंड गर्मी अघोषित विद्युत् कटौती से नगरवासी परेशान हैं, कोई निश्चित समय नहीं है कि कब बिजली काट दी जाएगी, कभी सुबह तो कभी दोपहर कभी-कभी तो शाम को भी बिजली काट दी जाती है, दोपहर में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है उसी के साथ शुरू होता बिजली कटौती का सिलसिला, जब भी बिजली काटी जाती है तो घंटो तक नहीं आती, जिस से इस चिलचिलाती गर्मी में नगरवासी परेशान होने को मजबूर हैं. इसके सम्बन्ध में जब प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया के संवाददाता ने मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड की हेल्पलाइन पर शिकायत कर विद्युत् कटौती का कारण जानना चाहा तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं प्राप्त हुआ.
Last Updated: Fri, 12 June 2020; 11:45:00 AM
सुल्तानपुर: दोस्तपुर में इस प्रचंड गर्मी अघोषित विद्युत् कटौती से नगरवासी परेशान हैं, कोई निश्चित समय नहीं है कि कब बिजली काट दी जाएगी, कभी सुबह तो कभी दोपहर कभी-कभी तो शाम को भी बिजली काट दी जाती है, दोपहर में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है उसी के साथ शुरू होता बिजली कटौती का सिलसिला, जब भी बिजली काटी जाती है तो घंटो तक नहीं आती, जिस से इस चिलचिलाती गर्मी में नगरवासी परेशान होने को मजबूर हैं. इसके सम्बन्ध में जब प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया के संवाददाता ने मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड की हेल्पलाइन पर शिकायत कर विद्युत् कटौती का कारण जानना चाहा तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं प्राप्त हुआ.
Post a Comment