प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 05 June 2020; 05:20:00 PM
सुलतानपुर: कुड़वार थानाध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर एक समाचार तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुड़वार थानाक्षेत्र की एक घटना को लेकर थानाध्यक्ष "अरविन्द पाण्डेय" की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मामला कुड़वार थानाक्षेत्र के "असरोगा- भोखलापुर" का बताया जा रहा है। जिसमें "दूधनाथ" नामक व्यक्ति का आपसी बंटवारे का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कही जा रही है। पीड़ित की माने तो उसके पड़ोसी उसके जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसको लेकर वह पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा से मिल चुका है। परन्तु पुलिस अवैध निर्माण नहीं रुकवा रही है। दूधनाथ के अनुसार डॉयल 112 पर सूचना देने पर पुलिस आती है और काम रुकवाकर चली जाती है, परन्तु पुलिस के जाते ही काम दोबारा शुरू हो जाता है।
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बातचीत में पीड़ित दूधनाथ नें यही कहा है कि पुलिस के जाते ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो जाता है। बहरहाल, मामले में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर नें निर्माण कार्य पूरी तरह रोकने का निर्देश दिया है।
Last Updated: Fri, 05 June 2020; 05:20:00 PM
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बातचीत में थानाध्यक्ष कुड़वार "अरविन्द पांडेय" नें मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर निर्माण कार्य पूरी तरह रोके जाने की बात कही है। थानाध्यक्ष नें अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को ख़ारिज किया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस फोर्स भेजकर निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है।
सुलतानपुर: कुड़वार थानाध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर एक समाचार तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुड़वार थानाक्षेत्र की एक घटना को लेकर थानाध्यक्ष "अरविन्द पाण्डेय" की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मामला कुड़वार थानाक्षेत्र के "असरोगा- भोखलापुर" का बताया जा रहा है। जिसमें "दूधनाथ" नामक व्यक्ति का आपसी बंटवारे का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कही जा रही है। पीड़ित की माने तो उसके पड़ोसी उसके जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसको लेकर वह पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा से मिल चुका है। परन्तु पुलिस अवैध निर्माण नहीं रुकवा रही है। दूधनाथ के अनुसार डॉयल 112 पर सूचना देने पर पुलिस आती है और काम रुकवाकर चली जाती है, परन्तु पुलिस के जाते ही काम दोबारा शुरू हो जाता है।
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बातचीत में पीड़ित दूधनाथ नें यही कहा है कि पुलिस के जाते ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो जाता है। बहरहाल, मामले में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर नें निर्माण कार्य पूरी तरह रोकने का निर्देश दिया है।
मामले में असरोगा प्रधान नें कहा- आपसी बंटवारे का झगड़ा है। पुलिस ने काम बंद करा दिया है। दोनों पक्षों को आपसी समझौते से समस्या हल करने का प्रयास करना चाहिए।
Post a Comment