रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 07 June 2020; 09:20:00 PM
Last Updated: Sun, 07 June 2020; 09:20:00 PM
कोरोना वायरस के योद्धा पुलिस टीम को सोमवार को कस्बे वासियों ने सम्मानित किया। कोरोना वायरस को हराने की लड़ाई में मुख्य भूमिका में पुलिस,चिकित्सक व सफाईकर्मी हैं। सुरक्षा एवं कानून का पालन कराने में पुलिस टीम योगदान दे रही है।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वलीपुर बाजार में पुलिस टीम व चिकित्सको का फूल मालाओं और तालियाें से सम्मान किया गया।
वलीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवपाल अग्रहरि व बाजार व्यापारियों ने इन योद्धाओं को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। वलीपुर बाजार स्थित खेल मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सभी लोगों का स्वागत किया गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवपाल अग्रहरि ने कहा जिन्होंने लोगों की इस महामारी से बचाव में तथा जनता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया है उनको सम्मानित कर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है।
बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सभी व्यापारियों से कहा कि आप सभी आपस में सोशल दूरी का पालन करें,मास्क का प्रयोग करें मास्क न हो तो गमछे का इस्तेमाल करें। तथा जो लोग इससे जागरूक नहीं हैं उनको बताएं।इस मौके पर वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास सिंह,डॉक्टर के.के दुबे,एएनएम इंदुमती यादव,दारोगा विकास गौतम,दारोगा महेंद्र सरोज,हेडकांस्टेबल कमलेश पटेल,कांस्टेबल हसीन गाजी,कांस्टेबल ,पंकज कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार,बाबा योगराज ,दिनेश जायसवाल, दिनेश चंद्र अग्रहरि,सुभाष मिश्रा, प्रदीप पांडे,सुंदरलाल जायसवाल ,राजकुमार पांडे, पूर्व प्रधान रामकुमार उर्फ रामू मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Post a Comment