सुल्तानपुर :समाज वादी पार्टी के द्वारा १० जून को घोषित 9 जिलों के जिलाध्यक्ष की सूची में अयोध्या की जगह फैजाबाद ही लिखा है।आप को बता दें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया है। जिसके बाद अब फैजाबाद की जगह अयोध्या ही लिखा जाता है।
इसी पर निशाना साधते हुए भाजपा के हरियाणा प्रदेश महामंत्री (पूर्वांचल प्रकोष्ठ ) सर्वेश मिश्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में फैज़ाबाद जैसी जगह कही नही है
इसी पर निशाना साधते हुए भाजपा के हरियाणा प्रदेश महामंत्री (पूर्वांचल प्रकोष्ठ ) सर्वेश मिश्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में फैज़ाबाद जैसी जगह कही नही है
राम जी के जन्मस्थली पवन पुनीत धाम आयोध्या के नाम से हुआ है नाम में बदलाव फिर भी कुछ प्रमुख पार्टियां अब भी कर रही है राम के नाम से परहेज ।
सपा को आड़े हाथ लेते हुए सर्वेश ने कहा कि समाजवादियों को अभी भी अयोध्या का भय सता रहा है। बलिदानी कारसेवकों का श्राप पार्टी को अर्श से फर्श पर लाकर पटक दिया । समाजवादी पार्टी की गंदी राजनीति, परिवारवाद ने पूरे परिवार को अलग थलग कर दिया है। पांच साल केवल और केवल जनता को सपा ने लुटा था जिसका जवाब जनता ने पार्टी को सत्ता से बाहर कर के दिया। सर्वेश मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मानस की चौपाइयों को याद दिलाते हुए कहा कि “संत अवज्ञा करि फल ऐसा, जारहि नगर अनाथ करि जैसा “
फ़ाइल फोटो सर्वेश
Post a Comment