प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 13 Jun 2020; 06:15:00 AM
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा है कि जिन खेल स्टेडियमों में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, उन स्टेडियमों को अगले महीने से 10 हजार दर्शकों के साथ मैच की अनुमति दे दी जाएगी। यानी स्टेडियम की 25 फीसदी क्षमता मैच देखने आ सकती है। यह अक्तूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं, बिना दर्शकों के रेवेन्यू का नुकसान तो होना ही था और खिलाड़ी भी इस तरह से खेलने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं थे। इसके अलावा भारत को भी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दर्शकों की मौजूदगी में सीरीज खेलने का मौका मिल सकता है। गत विजेता भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत ब्रिसबेन से होगी, जहां पहला टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच और मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट होगा। चौथे और आखिरी टेस्ट की मेजबानी 3 से 7 जनवरी 2021 के बीच सिडनी करेगा। यह विदेशी सरजमीं पर भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट भी होगा।
Post a Comment