प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 13 Jun 2020; 06:15:00 AM
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' के बाद अब विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज की जाएगी। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके वर्ल्ड प्रीमियर का एलान कर दिया है। इस बायोग्राफिकल फिल्म में विद्या बालन ने ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाया है। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, "प्लानिंग के मुताबिक गुलाबो सिताबो की रिलीज के कुछ ही दिनों बाद अमेजन विद्या बालन की शकुंतला देवी को लॉन्च करने वाले थे। हालांकि अब इस प्लानिंग में बदलाव लाया गया हैं। 'गुलाबो सिताबो' की पॉपुलैरिटी पर असर ना पड़े इस वजह से अमेजन ने इसे इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई हैं। बहरहाल इसका प्रीमियर 30 जुलाई को किया गया हैं।
Post a Comment