अंकुर पाठक, सुलतानपुर|PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Mon, 15 June 2020; 08:10 PM
सुलतानपुर: SP सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम एवं थाना-कोतवाली देहात द्वारा महमूदपुर नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में लोकेशन बदलने में माहिर शातिर अपराधी दिनेश प्रताप सिंह पुत्र सन्त बहादुर सिंह निवासी-पयागपुर,थाना-कन्धई,जनपद-प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया, दौरान मुठभेड़ अभियुक्त को गोली लगी एवं आरक्षी बालेन्द्र यादव भी घायल हुये जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
अभियुक्त ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै अपने साथियों के साथ बीते दिनों में थाना-चांदा व थाना-लम्भुआ में राहगीर से छिनैती की थी तथा जनपद अमेठी के थाना-संग्रामपुर के क्षेत्र में लूट की थी और मार्च महीने में असरवन गांव के पास राहगीर से मोबाइल व पैसे लूटे थे।
अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट पैशन प्लस, एक अदद मोबाइल फोन व 1500 रुपये नगद बरामद किये गए. अभियुक्त का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है कुल उसके ऊपर 21 मुक़दमे है.
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये का पुरस्कार, टीम के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र व कैरेक्टर रोल में गुड एण्ट्री दी गयी.
Post a Comment