प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 15 Jun 2020; 07:15:00 PM
सुलतानपुर: लगता है जिले में बहन मनीषा के नाम से जानी जाने वाली युवा NSS स्टूडेंट का हौंसला डिगने वाला नहीं है। बहन मनीषा की सेवा जिले में एक मिशाल और सभी स्टूडेंट्स के लिए एक प्रेरणा के रूप में है।
मनीषा कोरोना महामारी के शुरुआत से ही क्षेत्रों में मास्क, सैनिटाईजर, दवा का छिड़काव, बिस्कुट, लाई, चना, गुड़, भोजन वितरण कर आरोग्य सेतु ऐप भी अपलोड करवा कर लोंगों को जागरूक कर रही हैं।
आपको बता दें कि बताते 17 वर्ष की बहन मनीषा जिले के गनपत सहाय पी० जी० कालेज (एन० एन० एस०) छात्रा के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् "ABVP" के काशी प्रांत की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। इसके कार्य ज़िले भर के स्टूडेंट्स के लिए एक संदेश है, जिस पर सभी स्टूडेंट्स को अमल करना चाहिए।
Post a Comment