प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 15 Jun 2020; 06:45:00 PM
सुलतानपुर: प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2.0 का एक वर्ष पूरा हो गया है। सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना की प्रदेश मंत्री रेखा बरनवाल ने लंभुआ विधानसभा के जमखुरी सेक्टर में बूथ अध्यक्ष गोमती सिंह व सुशील मिश्रा के साथ बूथ संख्या 284 ,285, 286 पर घर-घर जाकर परिवारों से संपर्क कर मोदी जी द्वारा लिखित पत्र प्रत्येक परिवार तक पहुंचाया। रेखा बरनवाल नें मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए सभी को जागरुक भी किया। उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए अभी इसका कोई इलाज नहीं है। इससे बचने के लिए स्वच्छता और सोशल डिस्टेंस रखना बहुत जरूरी है और साथ ही मास्क लगाना और बार-बार अपने हाथों को धोते रहना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती गुप्ता, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सतीश बरनवाल, युवा मोर्चा मुकेश अग्रहरी भी उपस्थित रहे।
Post a Comment