By- दि अन्नदाता, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 15 Jun 2020; 06:30:00 PM
सुलतानपुर: लॉकडाउन में परदेश से आये श्रमिक और किसान अब खेती कर पेट पालने में लगे हुए हैं। बहुतों के घर का चूल्हा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मनरेगा' में काम करके जल रहा है तो बहुत से लोग खेती- किसानी करके गुजारा करने की कोशिश में लगे हैं। हालांकि लॉकडाउन का खाली समय कुछ लोगों के लिए किसी वरदान से कम भी नहीं है। सब्जी के दाम घटने के बाद खेतों में मेहनत कर सब्जी की फसल का उत्पादन करने वाले किसान अब समय से पहले ही धान की नर्सरी तैयार कर धान के रोपाई की तैयारी में हैं। गांवों में किसानों नें खरीफ फसल की तैयारी समय से पहले ही कर ली है। किसानों का कहना है कि अब बस बारिश का इंतजार है। जिले के बहुत से किसानों ने समय से धान का बीज खरीद नर्सरी डाली थी। जिसको पच्चीस दिन के करीब होने को हैं। उनकी नर्सरी पूरी तरह तैयार है। बारिश के बाद खेतों में पानी होते ही धान की रोपाई का काम शूरू हो जाएगा।
Post a Comment