अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 16 Jun 2020; 06:55:00 AM
सुलतानपुर: जिले में कानून व्यवस्था दूरस्त करने के लिए एक बार फिर फेरबदल किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा नें बेहतर पोलिसिंग के लिए जिले के 6 उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं। साथ सभी को तत्काल आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है। माना जा रहा है कि पुलिस कप्तान जिले की कानून व्यवस्था की दुरुस्ती से कोई समझौता नहीं कर सकते, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर- रात यह आदेश जारी किया गया है। उपनिरीक्षकों की सूची यहां देखें-
Post a Comment