अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 16 Jun 2020; 11:30:00 AM
उत्तर प्रदेश में आधी रात को भारतीय पुलिस सेवा के 14 अफसरों के तबादले किये गए। जिसमे कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज और बागपत के पुलिस कप्तान बदले गए। कानपुर से प्रमोट हुए अनंत देव तिवारी को डीआईजी एसटीएफ़ बनाया गया है। दिनेश कुमार पी एसएसपी कानपुर बनाये गए। एस0 चनप्पा को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया का कार्यभार दिया गया है। साथ ही अभिषेक दीक्षित को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया और जय प्रकाश यादव एसपी पीलीभीत बनाये गए हैं।
Post a Comment