प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 16 Jun 2020; 01:35:00 PM
भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच सोमवार रात हिंसक झड़प हो गई है. बताया जा रहा है कि इस झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर समेत दो जवान शहीद हो गए हैं. सूत्रों नें कहा है कि 1975 के बाद बाद पहली बार LAC पर भारत- चीन के बीच गोली चली है.
भारतीय सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इसके मुताबिक, "गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. बताया जा रहा है कि दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं."
कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक पीछे हटने को तैयार नहीं थे. चीनी सैनिकों को पीछे हटाने के दौरान झड़प हुई.
कोई गोली नहीं चली
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, LAC पर कोई गोली नहीं चली. सिर्फ हिंसक झड़प हुई है. और इस झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत दो जवान शहीद हो गए हैं. चीन के सैनिकों को हटाने के दौरान हिंसक झड़प हुई.
Post a Comment