प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 14 Jun 2020; 06:25:00 AM
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान देने को लेकर करीब एक महीने पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर पर अजान देने को परेशान करने वाला बताया था. इसके साथ ही उन्होंने इस्लाम का हवाला देते हुए लाउडस्पीकर पर अजान देने को हराम बताया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, 'करीब 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अजान देना हराम रहा, लेकिन अब जब हलाल हुई है तो खत्म ही नहीं हो रही. उम्मीद है कि लोगों को दूसरों को हो रही परेशानी को समझते हुए लाउडस्पीकर पर अजान देना खुद ही बंद कर देना चाहिए.' जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर खूब बवाल हुआ था. ऐसे में उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'हाल ही में जब मैंने लाउडस्पीकरों पर अज़ान को लेकर टिप्पणी करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही थी तो मुस्लिम समाज के बड़े लोगों ने मुझे शाप देना शुरू कर दिया और कहा कि मैं नरक में सबसे बुरे स्थान में जाऊंगा. दूसरी तरफ हिंदू बड़े लोग मुझे जेहादी और राष्ट्रद्रोही कहते हैं. मैं एक समान अवसरवादी नास्तिक हूं जो सभी तरह की आस्थाओं के खिलाफ है.'
आपको बता दें कि अजान पर ट्वीट के बाद जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे, कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी.
Post a Comment