अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashnewsofIndia.in
सुलतानपुर: जिले के नगर कोतवाली उ0नि0 सच्चिदानन्द पाठक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि शाम लगभग 05.00 बजे ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत पर इसको जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया जहां पर ई0सी0जी0 जांच में हार्ट ब्लॉक आया था। इनकी गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों द्वारा के0जी0एम0यू0 लखनऊ रेफर किया। के0जी0एम0यू0 लखनऊ में देर शाम 09.45 बजे डाक्टरों द्वारा इनको मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से जिले के सम्पूर्ण पुलिस टीम में शोक की लहर दौड गई है।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का भी निधन!
वहीं जिले के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित प्रेम शंकर शुक्ल का निधन हो गया है। श्री शुक्ल के निधन की खबर से अधिवक्ताओं में भी शोक की लहर है।
Post a Comment