प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 15 Jun 2020; 04:05:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा नें नगर में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। भ्रमण के क्रम में सब्जी मण्डी,अस्पताल तिराहा, कुड़वार नाका आदि जगहो पर सड़क पर भीड लगाकर सामान खरीदने वाले व्यक्तियो व दुकानदारो को सख्त हिदायत मुनासिब की गयी। आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी। SP द्वारा बच्चो को मास्क वितरण भी किया गया। लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की गयी कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
Post a Comment