अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 17 Jun 2020; 06:45:00 PM
सुलतानपुर: सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय के CMS बी० वी० सिंह का तबादला फतेहपुर जनपद हो गया है| हालांकि सूत्रों ने इसको सामान्य स्थानांतरण बताया है। लेकिन विगत दिनों कादीपुर में हुई सड़क दुर्घटना में इलाज के मामले में भाजपा नेता मोहित से CMS सुल्तानपुर की फ़ोन पर बातचीत में अपशब्दों के इस्तेमाल की खबर आयी थी और इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था| जिसके सम्बद्ध में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाए गए और कोतवाली नगर में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया। अब CMS बी० वी० सिंह के तबादले को इस घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है|
Post a Comment