प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 03 June 2020; 03:26:00 AM
Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में चुपचाप अपनी Hero HF Deluxe BS6 का किक-स्टार्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्पोक्ड व्हील वेरिएंट की कीमत 46,800 रुपये और एलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये रखी है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं।
HF Deluxe के ये सबसे किफायती वेरिएंट्स हैं और इनमें कंपनी इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर नहीं दे रही। इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट के मुकाबले kick-start वेरिएंट की कीमत 9,900 रुपये कम है, जिसे कंपनी ने दिसंबर 2019 में लॉन्च किया था। नया इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को डिजाइन और विकसित जयपुर स्थित Hero Motocorp के इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सेंटर में किया है। भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला Bajaj CT100 से है जो कि इस सेगमेंट की काफी किफायती मोटरसाइकिल है।
BS6 Hero HF Deluxe में नए ग्राफिक्स और कलर्स दिए हैं और 100 cc कम्यूटर मोटरसाइकिल में कलर कॉम्बिनेशन के तौर पर ब्लैक के साथ रेड, ब्लैक के साथ पर्पल और ब्लैक के साथ ग्रे और दो नए कलर स्कीम्स टेक्नो ब्लू और हेवी ग्रे के साथ ग्रीन दिया है।
Last Updated: Wed, 03 June 2020; 03:26:00 AM
Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में चुपचाप अपनी Hero HF Deluxe BS6 का किक-स्टार्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्पोक्ड व्हील वेरिएंट की कीमत 46,800 रुपये और एलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये रखी है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं।
HF Deluxe के ये सबसे किफायती वेरिएंट्स हैं और इनमें कंपनी इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर नहीं दे रही। इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट के मुकाबले kick-start वेरिएंट की कीमत 9,900 रुपये कम है, जिसे कंपनी ने दिसंबर 2019 में लॉन्च किया था। नया इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को डिजाइन और विकसित जयपुर स्थित Hero Motocorp के इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सेंटर में किया है। भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला Bajaj CT100 से है जो कि इस सेगमेंट की काफी किफायती मोटरसाइकिल है।
BS6 Hero HF Deluxe में नए ग्राफिक्स और कलर्स दिए हैं और 100 cc कम्यूटर मोटरसाइकिल में कलर कॉम्बिनेशन के तौर पर ब्लैक के साथ रेड, ब्लैक के साथ पर्पल और ब्लैक के साथ ग्रे और दो नए कलर स्कीम्स टेक्नो ब्लू और हेवी ग्रे के साथ ग्रीन दिया है।
Post a Comment