प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 13 Jun 2020; 06:15:00 AM
लद्दाख में बढ़े तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सीडीएस , आर्मी चीफ, नेवी चीफ और एयरफोर्स चीफ के साथ मीटिंग की। इस दौरान LAC के बारे में और मिलिट्री स्तर पर चल रही मीटिंग के बारे में चर्चा हुई। इससे पहले 8 जून को रक्षा मंत्री ने मीटिंग ली थी। जिसके बाद LAC पर बुधवार को मेजर जनरल स्तर की मीटिंग हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री, सीडीएस और सेना प्रमुखों ने दोनों पक्षों के कमांडरों की हाल की बैठकों के बाद किए गए नए आंकलन की जमीनी स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि चीनी और भारतीय सेनाओं ने विवादित क्षेत्रों से अपने सैनिकों को वापस हटा लिया है, लेकिन दोनों सेनाओं की अभी भी इस क्षेत्र में काफी उपस्थिति है।
Post a Comment