अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 06 June 2020; 05:45:00 PMसुलतानपुर: सुडानियो को सीजेएम कोर्ट से मिली सशर्त बड़ी राहत,विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोपो से घिरे 10 सुडानियो का पासपोर्ट व जब्त मोबाइल एवं अन्य सामान सीजेएम हरीश कुमार ने रिलीज करने का दिया आदेश , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पर्याप्त आधार पाते हुए अर्जी की मंजूर,सुडानियो के अधिवक्ता अजीजुर्रहमान व बृजेश श्रीवास्तव ने पासपोर्ट समेत अन्य के रिलीज के सम्बंध में रखा तर्क, बचाव पक्ष ने सुडानियो के सम्बंध में सारी सूचनाएं समय से प्रशासन को देने एवं बताये गये प्रत्येक नियमो का पालन करने के बावजूद गलत ढंग व मनमानी तरीके से पुलिस के जरिये मुकदमे में फंसाने व पासपोर्ट आदि जब्त करने का रखा तर्क, अभियोजन पक्ष ने पासपोर्ट को केंद्र सरकार की संपत्ति बताते हुए रिलीज अर्जी पर जताया विरोध, उभय पक्षो को सुनने के पश्चात सीजेएम कोर्ट ने दिया पासपोर्ट समेत अन्य के सम्बन्ध में रिलीज आदेश.
Post a Comment