अंकुर पाठक, दोस्तपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 03 June 2020; 05:52:00 PM
दोस्तपुर: कजियाना उत्तरी में लक्ष्मी नारायण मिश्रा पुत्र काशीराम मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए स्पॉट से 300 मीटर के परिक्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन में तब्दील कर बैरियर लगाकर पूरी तरह से सील कर दिया और लोगो के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाकर मार्केट को भी बंद करा दिया. प्रशासन ने 10 टीमें लगाकर पूरे परिक्षेत्र में 564 मकानों के 1416 लोगो को 27 जून तक के लिए होम क्वारन्टाइन भी कर दिया और लोगो से अनावश्यक घर से न निकलने की अपील की, पुलिस सभी बैरियर पूरी सख्ती के साथ तैनात है.
Last Updated: Wed, 03 June 2020; 05:52:00 PM
दोस्तपुर: कजियाना उत्तरी में लक्ष्मी नारायण मिश्रा पुत्र काशीराम मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए स्पॉट से 300 मीटर के परिक्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन में तब्दील कर बैरियर लगाकर पूरी तरह से सील कर दिया और लोगो के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाकर मार्केट को भी बंद करा दिया. प्रशासन ने 10 टीमें लगाकर पूरे परिक्षेत्र में 564 मकानों के 1416 लोगो को 27 जून तक के लिए होम क्वारन्टाइन भी कर दिया और लोगो से अनावश्यक घर से न निकलने की अपील की, पुलिस सभी बैरियर पूरी सख्ती के साथ तैनात है.
Post a Comment