प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 11 Jun 2020; 06:20:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा जिले के ASP व CO जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में धारा 302 का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता प्रीती पत्नी राजेश कोरी निवासी ग्राम पूरब पट्टी जासापारा थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के पास से हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद गड़ासा को अभियुक्ता की निशादेही पर घर के कमरे से बरामद किया गया। अभियुक्ता नें अपने पति के प्रताड़ना व बदचलन के लांक्षन से क्षुब्ध आकर मंगलवार की रात्रि में अपने ही पति राजेश कुमार को गडासा से मारकर हत्या कर दिया था।
Last Updated: Thu, 11 Jun 2020; 06:20:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा जिले के ASP व CO जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में धारा 302 का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता प्रीती पत्नी राजेश कोरी निवासी ग्राम पूरब पट्टी जासापारा थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के पास से हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद गड़ासा को अभियुक्ता की निशादेही पर घर के कमरे से बरामद किया गया। अभियुक्ता नें अपने पति के प्रताड़ना व बदचलन के लांक्षन से क्षुब्ध आकर मंगलवार की रात्रि में अपने ही पति राजेश कुमार को गडासा से मारकर हत्या कर दिया था।
Post a Comment