अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: SUN, 07 June 2020; 05:35:00 PM
Last Updated: SUN, 07 June 2020; 05:35:00 PM
जिले के क़स्बा दोस्तपुर में कोरोना केस पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए स्पॉट से 300 मीटर के परिक्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन में तब्दील कर बैरियर लगाकर पूरी तरह से सील कर दिया है। जिस पर 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा दिया गया है और अत्यधिक आवश्यक गतिविधियों के अलावा सब कुछ बंद है।
हालाँकि कस्बा दोस्तपुर के कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है और उनके परिवार के बाकी सदस्यों के कोरोना सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं, जिसके पास से स्थानीय निवासी कन्टेनमेंट क्षेत्र के खुलने के बारे में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
आज कन्टेनमेंट क्षेत्र में 'प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया' की टीम नें पुलिस की मुस्तैदी का जायज़ा लिया तो दोस्तपुर पुलिस चिलचिलाती गर्मी में भी तैनात और मुस्तैद मिली। ब्लॉक चौराहा बैरियर पर हेड कांस्टेबल 'वीर बहादुर' और कांस्टेबल 'यासिर अंसारी' तैनात मिले जबकि चौक दोस्तपुर के बैरियर पर हेड कांस्टेबल 'आशिक अली' और कांस्टेबल 'सुनील पटेल' मुस्तैद मिले। दोस्तपुर पुलिस द्वारा बैरियर पर अनावश्यक दिखने वालो लोगो को वापस किया जा रहा है, घर से अनावश्यक न निकलने की अपील की जा रही है और वाहनों को परिवर्तित मार्ग से निकलवाया जा रहा है।
शायद इस कोरोना और लॉकडाउन ने आम जनमानस में पुलिस की परंपरागत छवि को बदला है और पुलिस में अब लोगों के सहयोगी और अपनेपन की झलक दिखती है।
Post a Comment