प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 05 June 2020; 01:00:00 AM
Last Updated: Fri, 05 June 2020; 01:00:00 AM
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बीच आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. पर्यावरण के लिहाज से देखें तो कोरोना के कहर से परेशान दुनिया को लॉकडाउन के वजह से थोड़ी राहत मिली है. जैसे ही कारखाने, मोटर गाड़ियां चलना बंद हुई, लोग निकलने बंद हुए, प्रकृति ने थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन, एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन खुल रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पर्यावरण फिर से दूषित हो जाएगा? क्या बड़े शहरों की हवा फिर से प्रदूषित हो जाएंगी?
पर्यावरण को बचाना सिर्फ़ सरकार का नहीं, हम सबका काम है. हमें पर्यावरण को बचाना ही होगा. इस बार विशेष थीम के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हर वर्ष की भांति 5 जून को मनाए जा रहे पर्यावरण दिवस का थीम इस बार संयुक्त राष्ट्र ने "प्रकृति के लिए समय" रखा है. जिसका एकमात्र उद्देश्य है लोगों को इसके प्रति जागरूक करना.
पर्यावरण को बचाने के लिए हमें निम्नलिखित उपायों को फॉलो करना चाहिए- केवल विश्व पर्यावरण दिवस को ही प्रकृति के प्रति गंभीर न हों, बल्कि अभियान की तरह इसे स्वच्छ करने हेतु कदम उठाएं.
- आसपास को स्वच्छ रखें.
- नदी, तलाब, पोखर आदि को कचड़ा फेंक कर दूषित न करें.
- जहां संभव हो साइकिल से परिचालन करें, ताकि वायु स्वच्छ रहे. यह हेल्थ के लिहाज से भी लाभदायक है.
- महीनें में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं.
- केवल पौधा ही नहीं लगाएं उसके विकास में भी भागीदारी दें.
Post a Comment