Theanndata
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 18 Jun 2020; 11:05:00 AM
- धान में घासों के नियंत्रण के लिए बुआई / रोपाई के 0-3 दिन के अंदर प्रेटिलाक्लोर 50 % ई.सी. 500 मिली प्रति एकर 200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें ।
- धान में चौड़ी एवं घास कुल एवं मोथा को नियंत्रित करने के लिए बेनसल्फ्युरान मिथाईल 0.6 % प्रेटीलाक्लोर 6 % जी.आर. ( लोनडेक्स पावर ) 4 किलोग्राम व्यापारिक मात्रा प्रति एकर रोपाई के 0 से 3 दिन के अंदर छिडकाव करें । या
- धान में चौड़ी , घास कुल एवं मोथा को नियंत्रित करने के लिए बिसपायरिबेक सोडियम 10 % एस . सी . ( एडोरा ) 80 मिली व्यापारिक मात्रा प्रति एकर 120 लीटर पानी में घोलकर बुआई / रोपाई के 15 से 20 दिन बाद छिड़काव करें । या
- धान में चौड़ी एवं घास कुल एवं मोथा को नियंत्रित करने के लिए मेटासल्फयूरान मिथाइल 10 % + क्लोरिम्यूरान इथाइल 10 % डब्ल्यू . पी ( एलमिक्स ) 8 ग्राम व्यापारिक मात्रा प्रति एकर 150 लीटर पानी में घोलकर बुआई / रोपाई के 15-20 दिन बाद छिड़काव करें ।
Post a Comment