प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 16 Jun 2020; 06:05:00 AM
टाटा मोटर्स को मार्च तिमाही में 9,864 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कोरोनावायरस महामारी की वजह से समूह की ब्रिटिश अनुषंगी JLR के साथ कंपनी के घरेलू कारोबार पर भी उल्लेखनीय असर देखने को मिला है। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 1,108.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। Tata Motors की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 62,492.96 करोड़ रुपये रही। वहीं, पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी को एकीकृत तौर पर 86,422.33 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।
कंपनी ने इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर 4,871.05 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की सूचना दी है। कंपनी को जनवरी-मार्च, 2019 तिमाही में 106.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने बताया है कि आलोच्य अवधि में जैगुआर लैंड रोवर (JLR) को 50.1 करोड़ पाउंड का घाटा हुआ। कंपनी की आमदनी 5.4 अरब पाउंड पर रही।
Post a Comment