प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 09 Jun 2020; 09:45:00 PM
सुलतानपुर: जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि दिनांक 07 जून को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 62 सैम्पल की रिपोर्ट आज 09 जून को प्राप्त हुई है, जिसमें 60 व्यक्तियों के परिणाम निगेटिव पाये गये हैं, किन्तु 02 व्यक्ति कुमारी तमन्ना बानो पुत्री मो0 हफीज, उम्र 13 वर्ष, निवासी गुप्तारगंज बाजार कूरेभार तथा इरफान पुत्र साबिर अली, उम्र 23 वर्ष, निवासी ढेसरूआ (तकिया) गुप्तारगंज कूरेभार कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।कोविड-19 के अभी तक 102 पाजिटिव केस प्राप्त हुए हैं, जिसमें 66 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। 01 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तथा शेष 35 व्यक्तियों का उपचार हो रहा है।
(ख़बर को प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया की टीम नें संपादित नहीं किया है। जिला सूचना कार्यालय की सूचना को सीधे प्रसारित किया गया है।)
Post a Comment