प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 04 June 2020; 10:00:00 PM
सुलतानपुर: जिले की सांसद मेनका गांधी ने केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को मारे जाने पर दुःख प्रकट करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मेनका संजय गांधी ने कहा राहुल गांधी को बजाय पूरे देश को ठीक करने से पहले, केरल के अपने क्षेत्र को ठीक करना चाहिए। सांसद नें कहा कि केरल में एक साल में 600 हाथी तथा हर तीसरे दिन एक हाथी को मारा जाता है। उन्होंने कहा कि केरल का खासकर मलप्पुरम जिला जानवरों ही नहीं, इंसानों पर बर्बरता की घटनाओं के लिए पूरे देश में कुख्यात है। केरल की सरकार उनसे डरती है और आश्रय देती हैं।उन्होंने कहा केरल में एक चीज मशहूर है आप कुछ भी मारों केरल की सरकार तिनका भर का काम नहीं करती। मेनका ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी उसी इलाके से सांसद हैं, उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
Post a Comment