प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 03 June 2020; 06:40:00 PM
जयसिंहपुर: जयसिंहपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत वैदाहा के उचित दर विक्रेता गंगाराम के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम द्विवेदी ने लगातार राशन वितरण में घटतौली और अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी को दिया गये पत्र में उचित दर विक्रेता पर आरोप लगाया गया है कि गंगाराम सन् 1995 से लगातार कोटेदार है और लगभग 35 बार निलंबित हो चुके है। 2005 में 3/7 मुकदमें और गबन में जेल भी जा चुके हैं। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से कोटा सस्पेंड और बहाल का खेल चलता रहता है। दिनांक 5-5-2020 को कार्ड धारकों द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय के आपतकाल हेल्पलाइन नंबर पर ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि कोरोना महामारी में 4 किग्रा राशन में घटतौली और 1 यूनिट कम दिया गया जाने की दी गई सूचना पर सप्लाई इंस्पेक्टर जयसिंहपुर द्वारा 5-5-2020 को कार्ड धारकों का बयान लेकर और दिनांक 13-5-2020 को कोटा निलंबित कर दिया गया। प्रार्थी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि लाइसेंस निरस्त करके नये उचित दर विक्रेता का चयन किया जाए।
Last Updated: Wed, 03 June 2020; 06:40:00 PM
जयसिंहपुर: जयसिंहपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत वैदाहा के उचित दर विक्रेता गंगाराम के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम द्विवेदी ने लगातार राशन वितरण में घटतौली और अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी को दिया गये पत्र में उचित दर विक्रेता पर आरोप लगाया गया है कि गंगाराम सन् 1995 से लगातार कोटेदार है और लगभग 35 बार निलंबित हो चुके है। 2005 में 3/7 मुकदमें और गबन में जेल भी जा चुके हैं। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से कोटा सस्पेंड और बहाल का खेल चलता रहता है। दिनांक 5-5-2020 को कार्ड धारकों द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय के आपतकाल हेल्पलाइन नंबर पर ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि कोरोना महामारी में 4 किग्रा राशन में घटतौली और 1 यूनिट कम दिया गया जाने की दी गई सूचना पर सप्लाई इंस्पेक्टर जयसिंहपुर द्वारा 5-5-2020 को कार्ड धारकों का बयान लेकर और दिनांक 13-5-2020 को कोटा निलंबित कर दिया गया। प्रार्थी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि लाइसेंस निरस्त करके नये उचित दर विक्रेता का चयन किया जाए।
Post a Comment