प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 02 June 2020; 08:56:00 PM
सुलतानपुर: जिले में पुलिस प्रशासन का धरपकड़ अभियान जारी है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आईपीसी से सम्बंधित अभियुक्त संजीत पुत्र नंदपाल निवासी- रामनगर कोट,थाना कोतवाली नगर, जनपद-सुल्तानपुर और कादीपुर पुलिस द्वारा पास्को एक्ट सम्बंधित अभियुक्त निलेश पुत्र सिर्जलाल व सागर उर्फ जिलाजीत पुत्र झिनकऊ निवासीगण गानापुर हीरावन पुर थाना कादीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसके अतिरिक्त जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कुड़वार से 12, थाना लम्भुआ से 11, थाना दोस्तपुर से 04, थाना कोतवाली नगर से 02, थाना हलियापुर से 04, थाना अखण्डनगर से 03 , थाना चांदा से 04 , थाना कोतवाली देहात से 13 थाना कुरेभार से 08, कुल 61 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Last Updated: Tue, 02 June 2020; 08:56:00 PM
सुलतानपुर: जिले में पुलिस प्रशासन का धरपकड़ अभियान जारी है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आईपीसी से सम्बंधित अभियुक्त संजीत पुत्र नंदपाल निवासी- रामनगर कोट,थाना कोतवाली नगर, जनपद-सुल्तानपुर और कादीपुर पुलिस द्वारा पास्को एक्ट सम्बंधित अभियुक्त निलेश पुत्र सिर्जलाल व सागर उर्फ जिलाजीत पुत्र झिनकऊ निवासीगण गानापुर हीरावन पुर थाना कादीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसके अतिरिक्त जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कुड़वार से 12, थाना लम्भुआ से 11, थाना दोस्तपुर से 04, थाना कोतवाली नगर से 02, थाना हलियापुर से 04, थाना अखण्डनगर से 03 , थाना चांदा से 04 , थाना कोतवाली देहात से 13 थाना कुरेभार से 08, कुल 61 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Post a Comment